रीढ़ की हड़ी की हमारे शरीर में एक एहम भूमिका है। इसके बिना हम सीधा खड़े तक नहीं हो सकते ।कभी -कभी लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है, जो की बहुत बड़ी परेशानी का सबक बन जाता है । अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो हम आपको इससे जोडी कुछ बातें बताते है ।
ये समस्या किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है । बूढ़े लोगों में ये समस्या आना आम बात है परन्तु उम्र से पहले ये समस्या का सामने आना दिकत पैदा कर सकता है ।
रीढ़ की हड़ी की समस्या आने पर क्या लक्षण दिखाए देते है :-
1.कमर के पिछले हिसे में दर्द होना । कभी -कभी जकड़न मेहसूस होना
2.कभी -कभी हार्ड वर्क करने से भी ये समस्या आ जाती है ।
3.कमर के इलावा गर्दन में भी परेशानी सामने आ सकती है ।
रीढ़ की हड़ी के कारण :-
1.सोने और बैठने की गलत मुद्रा।
2.मोटापा -डॉक्टर के अनुसार मोटापे की वजह से ये समस्या उत्पन हो सकती है ।
3.हड़िओ का कमजोर होना ।
4. ज्यादा तनाव होना ।
रीढ़ की हड़ी का इलाज :-
1.सही तरह से व्यायम करे ।
2.कंप्यूटर या मोबाइल फ़ोन का कम से कम इस्तेमाल करे ।
3.अधिक समस्या होने पर तुरंत अपने डॉक्टर से सलाह ले ।
और यदि आप को ये समस्या ज्यादा दिकत दे रही है तो आप इसका इलाज वी करवा सकते है। Hp orthocare स्पाइन सर्जरी के लिए बेस्ट हॉस्पिटलों में से एक है । यहाँ स्पाइन की समस्या को ख़त्म करने के लिए MIS सर्जरी या labroscopic तकनीक का इसतेमाल किया जाता है । यदि आपको इस समस्या से दिकत आरी है तो आप डॉ .सोनित से मिल सकते है ।