Learn what to expect when visiting the Emergency Department. Learn More

जोड़ो में दर्द का कारण, लक्षण एव इलाज

  • Home
  • जोड़ो में दर्द का कारण, लक्षण एव इलाज

जोड़ हमारे शरीर का बहुत महत्पूर्ण अंगो में से एक है । ठीक जोड़ो की वजह से ही हम अपने सारे काम सही तरीके से कर पाते है। परन्तु कभी -कभी जोड़ो की समस्या आने पर हमें ये काम ख़तम करने में बहुत मुसीबत का सामना करना पड़ता है । आमतौर पर ये समस्या बूढ़े लोगों में दिखना आम बात है ,परन्तु आजकल ये समस्या सभी उम्र के लोगों में दिखाई दे रही है जैसे की बच्चों और जवान लोगों में ।

जोड़ो की समस्या के निम्लिखत कारण हो सकते है जैसे की :-

1.गठिया – डॉक्टर के अनुसार गठिया को जोड़ो की समस्या का एहम कारण बतया गया है। गठिया की वजह से जोड़ो पर सूजन रहना आम बात है।
2.लिगामेंट मोच आने से भी ये समस्या पैदा हो सकती है।
3.हडी पर चोट लगना ।
4.हीमोफीलिया ।
5.शरीर का अधिक वजन होना वी इस समस्या का प्रमुख कारण है ।

जोड़ों का दर्द के लक्षण क्या हैं

  1. गंभीर या मध्यम दर्द
  2. जोड़ो का अकड़ जाना
  3. संयुक्त गतिहीनता
  4. संयुक्त लाली
  5. जोड़ में सूजन

जोड़ो की समस्या का इलाज :-

1.अपनी दिनचर्या में योग और खेल -कूद की गतिविधिओं को शामिल करें ।
2.शरीर को प्रोपर स्ट्रेच करें ।
3. शरीर के वजन को संतुलित रखना बहुत अनिवार्य है ।
4.प्रोपर आराम करें ।

इन सभी का उपयोग करके भी यदि आपको इस समस्या से आराम नहीं मिल रहा है तो आप अपने डॉक्टर से मिले और उनकी सलाह ले ।यदि आपको ज्यादा तकलीफ हो रही है तो आप अपने जोड़ का ऑपरेशन कर वा सकते है ,जिसे हम जोड़ रिप्लेसमेंट के नाम से जानते है इससे आपको एकदम आराम मिल जायेगा ।
जोड़ो की रिप्लेसमेंट के लिए  डॉ सोनीत अग्रवाल पंजाब के बेस्ट जोड़ रिप्लेसमेंट डॉक्टर है ,यदि आपको ऑपरेशन करवाना है तो आप इनसे संपर्क कर सकते है

× How can I help you?